खबर जनपद एटा से
ऑटो से गिरकर महिला की हुई मौत
एटा महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
मृतका की पहचान संसारवती, निवासी ग्राम जीसुखपुर साहनी, थाना रिजोर के रूप में हुई है
जानकारी के अनुसार महिला दवा लेने मेडिकल कॉलेज आने के लिए ऑटो में गांव से निकली थी
इसी दौरान हादसा हुआ।घटना थाना रिजोर क्षेत्र के बिजलीघर के पास की बताई जा रही है
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा