सागर/थाना रहली की त्वरित कार्रवाई से लैपटॉप चोरी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
थाना रहली पुलिस ने लैपटॉप चोरी के मामले में महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
*घटना का विवरण*–
दिनांक 10.12.2025 को फरियादी रूद्राक्ष पिता पवन पटैल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कटरा बेलखेडा थाना पाटन ने थाना रहली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सागर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। दिनांक 08.12.2025 को सुबह लगभग 10:40 बजे वह पाटन से सागर जा रहा था। रहली बस स्टैंड पर बस रुकने पर वह पानी लेने के लिए नीचे उतरा। इसी दौरान उसकी सीट पर रखा बैग, जिसमें एचपी कंपनी का सिल्वर रंग का लैपटॉप (सीरियल नंबर – 5CD207JGT6), चार्जर तथा 8000 रुपये नगदी रखे थे, कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया।
लैपटॉप में मेरा पढ़ाई से संबंधित बहुत ही जरूरी और बहुत सारा डेटा भी है
काफी तलाश करने पर भी बैग न मिलने पर फरियादी ने अपने पिता को सूचना दी और बाद में दिनांक 10.12.2025 को थाना रहली में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 771/25 धारा 303 (1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस की कार्रवाई*
–
विवेचना के दौरान चोरी गए लैपटॉप, नगदी एवं आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित कर सभी तरह के प्रयास करते हुए पतारसी की गई। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.12.2025 को आरोपी गुड्डू पिता संतू कुर्मी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम समनापुर थाना रहली को चांदपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी गया लैपटॉप, चार्जर बरामद किए गए। पैसे आरोपी द्वारा खर्च कर देना बताया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
*अधिकारियों का मार्गदर्शन*–
उक्त लैपटॉप चोरी का पर्दाफाश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर विकाश कुमार शाहवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संजीव उइके एवं लोकेश कुमार सिन्हा, तथा एसडीओपी रहली प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में किया गया। कमलेश अहिरवार रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज़