गांव तिलगारा जिला धार,रतलाम मध्य प्रदेश
सामाजिक संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण ने आगामी भविष्य के उज्वल होनहार युवा एवं बालक बालिकाओं की शिक्षा व संस्कार को सर्व प्रथम मानते हुए कई कदम उठाएं । रतलाम जिले में पाटीदार समाज द्वारा करोड़ों रुपये से खरीदे गए नोबल स्कूल जिसमे विद्यर्थियों को लाने ले जाने के लिए लगभग10,12 बसे के साथ स्कूल फर्नीचर के साथ कई अन्य सुविधाएं उपलभ्ध हैं जो समस्त वर्ग के आसपास के विद्यर्थियों के लिए पर्याप्त है। ख़रीदी की गई जमीन व स्कूल का रजिस्ट्रेशन की चर्चा कर शिघ्र ही बाल एवं कन्या शिक्षा संस्थान को चालू कर बेटियो की पढ़ाई के लिए पाटीदार समाज के साथ सब लोगों का ध्यान आकर्षित किया हैं ।
साथ ही बेटियो की उचित सुरक्षा व संस्कार के बारे में शांतिलाल जी पाटीदार ने बेटियों को अच्छे संस्कार प्रदान करने के लिए पाटीदार समाज के नव निर्वाचित पद अधिकारियों से आज के स्वागत स्मान्न समारोह मे चर्चा की है।
बेटियां एक ही नही नहीं बल्कि दो घर का चिराग होती हैं ।
बड़ रहे रहे विद्यार्थी बालिकाओं पर क्राईम व महिला अत्याचार पर रोक लगाकर उनकी शिक्षा व सावधानिया पर ध्यान देने की आवश्कता जाहिर की है ।
मंदिर निर्माण में चल रहे काम पर लोगों से सहयोग कर इसे पूर्ण करने के लिए प्रदेश के पाटीदार समाज से आग्रह किया है ।
प्रदेश के प्रथम आई श्रीखोडियार माताजी मंदिर तिलगारा जिला धार में निर्माण हेतु लोगों ने अपना तन मन धन से सहयोग प्रदान किया एवं आवश्यकता अनुसार सभी ने अपना योगदान देकर मंदिर निर्माण मैं अपने रुचि दिखाई कई हजार रुपए का दान देकर इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं ।
मंदिर निर्माण में लगभग दो से ढाई करोड़ की लागत आनी हैं ।
चल रहे निर्माणाधीन कार्य के अंतर्गत माताजी ने पहले ही अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर लोगों को यहां आने के लिए बाध्य कर दिया ऐसी कोई देवी शक्ति है जिसके कारण यहां पर लोग हमेशा आते रहते हैं ।
आज व इसके पूर्व में मन्दिर गेट पूजन पर आए गुजरात तथा अन्य राज्य के पधारे वरिष्ठ सामाजिक संगठन के पद अधिकारियों व नव निर्वाचित का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित स्कूल के विद्यर्थियों द्वारा किया गया ।
हर महीने के 1 से 10 तारीख तक यहां पर गुजरात के प्रसिद्ध डॉ द्वारा पथरी ,पाईल्स, घुटना दर्द ,दमा, पुराना शारिरीक दर्द,नाड़ी परीक्षण कर आयुर्वेदिक दवाई निःशुल्क दी जाती है जिससे हजारों लोगों का फायदा होता है ।
मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन मैं नवनिर्वाचित मुख्य संगठन के प्रांतीय
अध्यक्ष श्रीमान कृष्णकांत जी पटेल तिरला धार। ,महामंत्री श्रीमान नंदकिशोर जी पाटीदार भोपाल,। पाटीदार समाज महिला संगठन
प्रांतिय अध्यक्षश्रीमती केतल जी पटेल शाजापुर।,महामंत्री श्रीमती भारतीजी आशीषजी पाटीदार ,चंद्रकांता पाटीदार रतलाम
सरदार पटेल युवा संगठन अध्यक्ष श्री मान जीवन जी पाटीदार मंदसौर
महामंत्री श्रीमान निर्मलजी पाटीदार उज्जैन
सभी संगठन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं रतलाम धार झाबुआ के अध्यक्षों तथा पदाधिकारी गण का स्वागत सम्मान खोडियार माता मंदिर तिलगारा पर किया गया ।
तहसील बदनावर जिला धार मध्य प्रदेश इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के धर्मस्तम्भ माननीय श्रीमान प्रकाशचंद जी पाटीदार परवलिया झाबुआ
एवं आई श्रीखोडियार माताजी मंदिर तिलगारा कार्यक्रम में सम्माननीय ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री गोविंद जी पाटीदार एवं सचिव गणपत लाल जी पाटीदार ,कोषाध्यक्ष सुरेश जी पाटीदार, न्यूज़ चैनल पत्रकारिता प्राप्त दौलतराम पाटीदार तथा क्षेत्र के अन्य दानदाता गणमान्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहें।
ब्यूरोचीफ दौलतराम डेलनपुर
जिला रतलाम