बिग बॉस ओटीटी 2 टॉर्चर टास्क में जिया शंकर ने किया सबको फेल, कैप्टन बनते ही बदले तेवर

Jiya Shankar

ओटीटी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस जमकर बवाल मचाता दिख रहा हैं। दरअसल शो को लेकर आए दिन नई-नई कंट्रोवर्सी सुनने को मिलती रहती हैं। जहां बीते पुरे हफ्ते घर में काफी ज्यादा बवाल मचा था जिसपर शो के होस्ट सलमान खान भी काफी भड़के नजर आए थे। ऐसे में हाल ही में शो में जिया शंकर ने सभी को पछाड़ कर घर की कैप्टन बन गईं। जहां कैप्टेन बनते ही जिया के तेवर काफी बदले-बदले नजर आ रहे हैं। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सामने आए इस प्रोमो में सभी घरवाले मिलकर जिया शंकर को टॉर्चर कर रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस ने कहा कि जिया की कप्तानी अभी कंफर्म नहीं है। ऐसे में जो उन्हें कुर्सी पर से 3 घंटे के अंदर उठा देगा, वो नया कप्तान बन जाएगा। इसी वजह से सभी लोग जिया को उठाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां मनीषा रानी, जिया पर मिर्ची पाउडर और शैम्पू डाल रही हैं तो वहीं अविनाश उनपर पानी से वार कर रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी जिया शंकर टस से मस नहीं होती है। इस प्रोमो को देखकर यही लग रहा है कि जिया शंकर अपनी कप्तानी बचाने में सफल रहेंगी। बता दें कि इस क्लिप को देखने के बाद फैंस को बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं।
बता दे की हाल ही शो में काफी जायद बवाल देखने को मिला था। जहां आकांक्षा पूरी और जैद के इस तरह सरेआम फ्रेंच किस करने की वजह से दर्शक से लेकर शो के होस्ट सलमान खान ने भी भारी आपत्ति जताई थी। जिसपर सलमान ने यहां तक कह दिया था की अगर शो में इस तरह के कंटेंट दिखाए जाएंगे तो वो शो को छोड़ने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही सलमान ने जैद की भी जमकर क्लास लगाई थी। जहां जैद ने जिस तरह से बेबीका को सरेआम अपना अंग प्रदर्शन किया था। यह देख सलमान काफी नाराज हुए थे। हालांकि अब शो से आकांक्षा पूरी आउट हो चुकी हैं। साथ ही घर से बाहर के बाद आकांक्षा सभी घरवालों पर काफी भड़ास निकलती भी दिख रही हैं।

Leave a Comment