पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए जायेंगे एक हजार पौधे-गोविन्द सिंह

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सदर ब्लॉक के राजपुर गाँव में पौध रोपण कर इस मानसून एक हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। राबर्ट्सगंज ब्लॉक के मंत्री एंव पंचायत इकाई के अध्यक्ष गोविन्द सिंह ने बताया की विगत वर्षो की तरह इस मानसून में भी यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी के निर्देश पर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जायेगा। जिसके अंतर्गत सदर ब्लॉक के बीस ग्राम पंचायतो में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य उन्हें दिया गया है। जिसकी शुरुआत उन्होंने राजपुर गाँव से फलदार पौधा लगाकर कर दी है। गोविन्द ने बताया की जल्द ही अपनी टीम के माध्यम से लक्ष्य को पूरा कर लेंगे और उन पौधों की सेवा करने की भी जिम्मेदारी लेंगे जिससे वह पौधा एक बड़ा वृक्ष बनकर लोगों को ऑक्सीजन,फल एंव छाँव दे सके। गाँव के तालाब पर नीम, पीपल,बरगद,आम,अमरुद,सागोंन आदि के पौधे लगाए गए।उक्त अवसर पर अध्यक्ष गोविन्द सिंह , नागार्जुन,आशीष, हिमांशु, चन्द्रमा,हर्ष, सनी, नीरु, नंदकिशोर, सूरज, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment