जनपद फतेहपुर न्यूज़ ।।
समाजसेवी अनुराग श्रीवास्तव ने 106 समाचार पत्र वितरक को आर्सेनिक एल्बम 30 व मास्क किए वितरित ।
जिला संवाददाता, दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल।
फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 106 समाचार पत्र वितरक जो हमे प्रतिदिन हर परिस्थिति में समाचार पत्र हमारे जागने से पहले घर पहुँचाते हैं उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों हेतु आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एवं कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 व मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी को साबुन से हाथ धुलने,मुँह को मास्क से ढ़कने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु जागरूक किया।इस अवसर पर भीम सिंह, अशोक श्रीवास्तव,खेल्ला पाल, सजीवन पाल, सर्वेश श्रीवास्तव, अधिकार श्रीवास्तव, विनोद,शब्बीर सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
