जिला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की खास खबर उज्जैन से।*
तहसीलदार सिंघी थाना प्रभारी गगन बादल की समाज के दुश्मनों को लेकर लगातार एक अच्छे कार्रवाई।
थाना जीवाजी गंज क्षेत्र में तिलकेश्वर महादेव मंदिर के पास एक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा था मुखबिर से तहसीलदार पूर्णिमा सिंगी और थाना प्रभारी गगन बादल को सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचे और समाज के दुश्मन जो जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के नियम का उल्लंघन करते हुए विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा था उनके खिलाफ धारा 188 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया विवाह समारोह समाज के दुश्मन विशाल पिता युवराज मालवीय उम्र 26 वर्ष तिलकेश्वर मंदिर के पास द्वारा आयोजित किया जा रहा था
