फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 632 00 ट्रांसफर करने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

लोकेशन= कटनी

इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

*फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 632 00 ट्रांसफर करने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार*

जिला- कटनी थाना बाकल के अंतर्गत बैंक से फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा निकालने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं थाना प्रभारी की जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी बताई गई एक मई को श्कुसुमबाई रैकवार निवासी मोहतरा थाना बाकल ने रिपोर्ट किया था कि मंतीबाई चक्रवर्ती व संतोष चक्रवर्ती ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर मेरे एसबीआई खाता बहोरीबंद के खाता से निकासी पर्ची भरकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर मेरे खाते से 63200 रूपये अपने खाता में ट्रांसफर कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र0 133/23 घारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान फरियादिया कुसुमबाई रैकवार संदेही मंतीबाई व संदेही प्रीतमलाल चक्रवर्ती के नमूना हस्ताक्षर व स्वभाविक लिखावट परीक्षण हेतु राज्य परीक्षक विवादित दस्तावेज पुलिस मुख्यलाय भोपाल को भेजे गये थे जांच रिपोर्ट में प्रीतमलाल चक्रवर्ती के द्वारा फरियादिया कुसुमबाई रैकवार के नाम की एसबीआई बहोरीबंद की विड्रावल पर्ची भरकर कुसुमबाई की फर्जी हस्ताक्षर करना पाया गया है।

प्रीतमलाल पिता धुन्नीलाल चक्रवर्ती उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सिमरापटी थाना बहोरीबंद जिला कटनी वर्ष 2017-2018 में एसबीआई एटीएम बहोरीबंद में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उस दौरान कम पढे-लिखे हितग्राहियों के पैसे जमा / निकासी के फार्म भरता रहता था उसी दौरान फरियादिया कुसुमबाई रैकवार के एसबीआई खाता से कुसुमबाई के नाम की विड्रावल पर्ची भरकर कुसुमबाई के स्वंय हस्ताक्षर कर छलपूर्वक सात बार में कुल 63,200 रूपये अपने भाई संतोष चक्रवर्ती तथा पत्नी मंतीबाई के खाता में ट्रांसफर कर मंतीबाई व संतोष को क्यूस बैंक ले जाकर पूरे पैसे निकाल कर खर्च कर देना विवेचना में प्रमाणित पाए जाने पर प्रकरण में धारा 467, 468, 471 भादवि बढायी जाकर आज 28 सितम्बर को प्रकरण में आरोपी प्रीतमलाल चक्रवर्ती, संतोष चक्रवर्ती, मंतीबाई चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कराया जा रहा है।

Leave a Comment