38 मिमी बारिश, 22 इलाकों में जलभराव; बिजली गिरने से महिला की मौत; दो दिन बरसेंगे बादल

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश 

चन्दौली वाराणसी में छह घंटे तक रुक-रुककर हुई बारिश से गांव से लेकर शहर तक जलभराव हुआ। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियां हुईं। दो दिन से मौसम का मिजाज बदला है। नम हवाओं के बीच हो रही बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन जल भराव ने दुश्वारियां बढ़ा दीं। शुक्रवार से शनिवार रात आठ बजे तक अब तक 39 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के दौरान घाटों पर घूमने आए लोग किनारे जगह खोजकर छिपते नजर आए। हालांकि नावों का संचालन बाढ़ के कारण पहले से बंद होने से नाविकों पर कोई खास असर नहीं दिखा।बारिश के कारण शहर के लगभग सभी प्रमुख इलाकों में जलभनाव हो गया। इससे लोग परेशान नजर आए। शनिवार को सुबह से मौसम साफ था, लेकिन दोपहर करीब 2 बजे से शुरू बारिश रात 8 बजे तक होती रही। इस वजह से शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह पानी भर गया।बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार मानसून अभी अक्तूबर के पहले सप्ताह तक रहने के आसार हैं। अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं। मानसून का सीजन जून से सितंबर का माना जाता है। इस साल जून, जुलाई में बारिश कोटे से कम हुई, लेकिन अगस्त महीने में कोटे से अधिक बारिश दर्ज की गई। हालांकि अभी सितंबर महीना बीतने में दो दिन का समय बचा है, लेकिन औसतन इस माह भी अच्छी बारिश हुई है।

शहर में अंधरापुल, चांदपुर, चितईपुर, भिखारीपुर, मंडुवाडीह, भदऊ चुंगी के साथ ही वरुणापार इलाके में बारिश होने से जगह-जगह सड़क पर पानी भर गया। सबसे अधिक परेशानी काशी रेलवे स्टेशन, दशाश्वमेध से गोदोलिया मार्ग, चौकाघाट, चन्दौली आदि इलाकों में पानी भरने से हुई।बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की वजह से जाम लग गया। इसमें भिखारीपुर से ककरमत्ता पुल, अंधरापुल से कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा पुल के नीचे, सिटी स्टेशन से राजघाट जाने वाले मार्ग पर जाम में दो पहिया, चार पहिया वाहन फंसे रहे। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।लोकल फॉल्ट से बिजली कटौती ने बढ़ा दी मुश्किल

बिजली चमकने और बारिश का असर बिजली आपूर्ति पर भी देखने को मिला। एहतियातन कुछ जगहों पर बिजली काट दी गई थी, वहीं लोकल फॉल्ट ने भी लोगों को मुश्किल में बढ़ा दी है। सिगरा स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने लगे बिजली के तार के स्पार्क करने की वजह से एक बंदर चिपक गया।901 का कोटा, 700 मिलीमीटर हुई बारिश

मानसून सीजन जून से सितंबर तक मौसम विभाग की ओर से 901 मिलीमीटर बारिश का कोटा तय किया गया है। इस बार अब तक 700 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इस साल 25 जून को मानसून की दस्तक के बाद छह दिन में 48.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। हालांकि सबसे अच्छी बारिश अगस्त में हुई। सितंबर में भी अब तक बारिश मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार औसतन ठीक हुई है। 232 मिलीमीटर के सापेक्ष 28 सितंबर तक 172 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।महीना कोटा बारिश

जून 111 48.8

जुलाई 294 133.6

अगस्त 264 346.7

सितंबर 232 172(अब तक)

मिलीमीटर में

बड़ागांव में बिजली गिरने से महिला की मौत

बड़ागांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर खुटहना निवासी महिला सुमन देवी (35) की शनिवार की दोपहर में बिजली गिरने से मौत हो गई। पति वीरेंद्र ने बताया किबिजली गिरने से मौत हो गई। पति वीरेंद्र ने बताया कि पत्नी सुमन देवी शाम करीब चार बजे बाबतपुर स्थित एक निजी स्कूल में कार्य करने के बाद घर लौट रही थी। वह भगवानपुर स्थित गांव के लिए मुड़ी तभी उस पर अचानक बिजली गिर गई। इससे वह झुलस गई। इससे उसकी मौत हो गई। मृत महिला का पति मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उसके दो लड़के भी हैं।

Leave a Comment