लखीमपुर खीरी। तहसील धौरहरा आपको बता दे कि ग्राम पंचायत महरिया निवासी सुशील रस्तोगी की पुत्री अनन्या रस्तोगी को शाशन के निर्देश पर चलाएं जा रहे मिशन शक्ति 5 वे फेज के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर एक दिन के लिए एस डी एम धौरहरा का चार्ज दियागया।
जिला प्रशासन से तहसील से अनन्या रस्तोगी को एस डी एम धौरहरा राजेश कुमार ने एक दिन के लिए एस डी एम धौरहरा का चार्ज दिया।
अनन्या रस्तोगी ने चन्द्रप्रभा इंटर कालेज खमरिया से 12 वी की परीक्षा पास कर जिले में पांचवें स्थान पर रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए अनन्या ने बताया कि मै यू पी एस सी की तैयारी करुगी।मेरा आई ए एस बनने का सपना है।
अनन्या रस्तोगी को सभी ने बधाई दी एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एस डी एम का चार्ज सभालते ही जनता का दुख दर्द सुना व उनकी सम्सयओ का निस्तारण करने का आदेश दिए।
अनन्या रस्तोगी ने तहसील का निरीक्षण भी किया साथ ही स्वच्छता अभियान के बारे मे भी अपील की उन्हो ने कहा देश स्वच्छ तो हम लोग की स्वस्थ रहेगे और हम सभी के परिवार भी अनेको बीमारियो से दूर रहेगे।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता