बच्चों ने नौ देवियों के रूप धारण कर सुंदर निकाली झांकी

बच्चों ने नौ देवियों के रूप धारण कर सुंदर निकाली झांकी
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र।
प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल
शुक्रवार को नवरात्रि तथा दशहरा मनाया गया जिसमें बच्चों ने नौ देवियों के रूप धारण किया तथा सुंदर झांकी निकाली साथ ही राम, सीता ,लक्ष्मण का भी रूप धारण किया । राम का रूप कार्तिक पांडे, लक्ष्मण का रूप लक्ष्य मिश्रा तथा सीता माता का रूप ओमिसा ने निभाया। नन्हे मुन्हे बच्चों ने अयिगिरी नंदिनी गाने पर सुंदर नृत्य किया तथा सबका मनमोहन। हेमंत ने हिंदी भाषण में भाग लिया तथा दशहरा के बारे में सुंदर शब्दो में बताया तथा अनुकल्प ने अंग्रेजी भाषण में भाग लिया तथा नवरात्रि के बारे में बताया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस शारदीय नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा हम सबके घरों में होती है तथा यह हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है यह नवरात्रि पर्व हर वर्ष अश्वनी माह की प्रतिपदा से आरंभ होकर नवमी तिथि तक चलता है इस स्थिति पर मां दुर्गा का विशेष पूजा अर्चना किया जाता है विद्यालय के निदेशक ओम जैन ने कहा कि नवरात्रि पर्व हिंदुओं का खास पर्व है इस पर्व पर हम नौ देवियों का पूजन करते हैं तथा कन्याओं को भोजन कराते हैं। अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे, प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय तथा उप – प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार यादव तथा शिक्षिका अनीता सोनी, दीप्ति मिश्रा, दिव्या चौरसिया ,सीता पांडे तथा रागनी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल के नए ब्रांच प्रकाश जीनियस किड्स स्कूल टैगोर नगर में आज नवरात्रि और दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें नन्ही मुन्नी बच्चियों ने नवदुर्गा का रूप जिसमें कृतिका मां दुर्गा काव्य मां काली और सभी बच्चियों ने देवी के विभिन्न रूपों की झांकी बनाई और देवी की शक्तियों को दर्शाते हुए हमारे समाज को यह ज्ञान दिया कि नारी शक्ति की पूजा 9 दिन नवरात्र में ही नही अपितु समाज के हर एक कोने में हर एक स्त्री बालिकाओं का सम्मान करना चाहिए समाज की सभी नारियां मां दुर्गा ,मां काली का रूप होती है साथ ही बच्चों ने दशहरे पर श्री राम प्रभु मां जानकी लक्ष्मण जी और महावीर हनुमान की झांकी प्रस्तुति करते हुए अपने नाटक के माध्यम से समाज को एक सीख दी की नारी पर अत्याचार करना कितना बड़ा गुनाह होता है सीता मैया का हरण करने के कारण श्री राम जी ने अपने तीर धनुष से रावण का वध कियाI विद्यालय के छात्र आयुष ने राम जी की भूमिका गौरी ने सीता मैया की भूमिका यश ने लक्ष्मण जी की भूमिका और अर्पित ने हनुमान जी की भूमिका निभाई, कार्यक्रम के इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन निर्देशक ओम जैन ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि हम सभी को अपनी संस्कृति और सभ्यता को कायम रखने के लिए विद्यालय में विभिन्न त्योहारों पर भिन्न-भिन्न प्रकार की झांकियां द्वारा अपने विद्यार्थियों को यह बताना आवश्यक है कि हमारे संस्कृति हमारी सभ्यता को बनाए रखना रखना अति आवश्यक है कार्यक्रम साधना पांडे के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिका आभा पांडे पूनम श्रद्धा मिश्रा के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्ण किया गया इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Comment