इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। शहर में युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कठघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक पुल के नीचे रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे के बाद हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में पड़े शब्बीर पुत्र जाहिद हुसैन को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है, पुलिस का कहना है कि शब्बीर कार्ल मुस्लिम कॉलेज के पास का रहने वाला है, वह थाना क्षेत्र के पीरजादा से अपनी किसी रिश्तेदारी में होकर डबल फाटक रेलवे लाइन के रास्ते अपने घर जा रहा था,पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से वह घायल हो गया।
मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट