पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षदों की टीम ने अलग अलग क्षेत्रों में जाकर होली और जुमा प्यार मोहब्बत से मनाने की की अपील

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षदों की टीम ने अलग अलग क्षेत्रों में जाकर होली और जुमा प्यार मोहब्बत से मनाने की की अपील बोले मंसूर होली भी हमारी रमज़ान भी हमारा है!

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों ने अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगो से अपील की है कि हमें होली भी मनानी है और जुमा की नमाज भी अदा करनी है पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि सहारनपुर प्यार मोहब्बत का शहर है उनके क्षेत्र में आज भी पुरानी मंडी,आनंद नगर,खटीकान,बूढ़ी माई,सराय फैज अली में होलिका दहन हो रहा है और जुमा की नमाज की तैयारिया भी हो रही है मंसूर ने जिम्मेदार लोगों से अपील की कि कल सड़क पर रहकर दोनों ही पर्व खूबसूरती से मनवाएं,पार्षद समीर अंसारी ने कहा कि मानक मयू में हमेशा शांति के साथ प्यार मोहब्बत से त्यौहार मनते है इंशाल्लाह कल भी यही परंपरा रहेगी,पार्षद सईद सिद्दीकी ने कहा कि कल जुमा के दिन वो खुद मदरसे पर रहेंगे और दोनों पर्वो को बढ़िया से मनवाने में पूरा योगदान देंगे पार्षद आसिफ अंसारी ने कहा कि उनका वार्ड तकिया में लोग पूर्व से ही दोनों पर्व खुशियां उल्लास से मनाते है और वो खुद उनके बीच रहते है पार्षद इजहार मंसूरी ने कहा कि उनके वार्ड से हमेशा प्यार मोहब्बत का पैगाम गया है कल भी यही पैगाम रहेगा पार्षद गुलज़ेब खान ने कहा कि सभी पार्षदों की कोशिश रहेगी कि प्यार मोहब्बत से त्यौहार मने वो खुद अपनी टीम के साथ सड़क पर रहेंगे पार्षद जफर अंसारी ने कहा कि तमाम पार्षद सामाजिक कामों में बढ़कर आगे काम करते है और कल भी उनके क्षेत्र में बढ़िया से दोनों त्यौहार मनाए जाएंगे पार्षद रईस पप्पू ने कहा कि सहारनपुर गंगा जमुना तहज़ीब का जिला है ये परंपरा आगे भी रहेगी पार्षद डॉक्टर मंसूर पार्षद मोहर्रम अली पप्पू और पार्षद एडवोकेट जावेद ने भी लोगो से भाई चारिगी से त्यौहार मनाने की अपील की !

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

07:57