नर्मदापुरम में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियाँ प्रारंभ
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़ नर्मदापुरम-
विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष प्रखर राज शर्मा द्वारा बताया गया कि श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, श्री बजरंग व्यायाम शाला ग्वालटोली एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 25 मार्च 2025 को हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें 12 अप्रैल 2025 को श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विभिन्न विषय पर चर्चा हुई। किस प्रकार से हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाए तथा शोभा यात्रा का मार्ग एवं अखाड़े की व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा हुई। इस बार अखाड़ों की संख्या को बढ़ाने के विषय में भी कार्य किया जा रहा है । शोभा यात्रा का प्रारंभ स्थान श्री बजरंग व्यायाम शाला ग्वालटोली से किया जाएगा तथा शोभा यात्रा की समाप्ति श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर होगा। शोभा यात्रा की सूचना प्रत्येक समिति एवं जनमानस तक किस प्रकार संचारित करना है ताकि अधिक से अधिक लोग हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा का लाभ अर्जित कर सके। बैठक में ग्रीष्म दुबे, पवन मौर्य, जिला संयोजक नितिन मेषकर, जिला गौ रक्षा प्रमुख कैलाश जी दायमा, जिला सह गोरक्षा प्रमुख दिनेश कीर, नगर उपाध्यक्ष प्रखर राज शर्मा, नगर मंत्री किशोर गौर, नगर सह मंत्री सुरेंद्र साहू, चेतन रैकवार, यतेंद्र साहू, शंकर संकत, सदाशिव (सोनू वर्मा) , पंडित मुरारी गिरी, आकाश केवट, राहुल कहार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।