भारी बारिश से एक दर्जन कच्चा मकान गिरे उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल ने किया भौतिक सत्यापन

0
25

ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चंदौली: नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में रविवार से ही हो रही लगातार बारिश से अब लोगो की मुसीबतें बढ़नी शुरू हो गयी है। लगातार बारिश के कारन मंगलवार को एक दर्जन कच्चा मकान गिर गए। जिसमें पीड़ित परिवार ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ से नुकसान की शिकायत की।जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रभवित इलाको में लेखपाल को सत्यापन के लिए भेजा। बाघी गांव में रविवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। मंगलवार के दिन में बारिश तेज हो गई। जिसमें मरवतिया गांव के वंश लाल और शिव मंदिर बसौली के मारकंडे कोल, बाघी गांव के राम अवध, प्रदीप कुमार, राधिका, लक्ष्मण,अनिल, सलीम, जैनुल निशा, राम सिंगार और रामफल का भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया। घटना में किसी तरफ परिवार बच पाया। लेकिन कच्चा मकान गिरने से खाने पीने की वस्तुएं आनाज, चारपाई, बिस्तर कच्चे मकान में ही दब गए। पीड़ित परिवारों ने उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नौगढ़ उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने भौतिक सत्यापन के लिए लेखपाल संजय पासवान को भेजा। मंगलवार की दोपहर में संजय पासवान गांव में पहुंचकर गिरे हुए कच्चे मकान का भौतिक सत्यापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here