इंडियन टीवी न्यूज़ मंडला से जयप्रकाश सोनी
मध्य प्रदेश के मां नर्मदा नगरी मंडला जिले के मुख्यालय से लगभग 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम हृदय नगर तहसील मंडला पर बना हुआ एक प्रसिद्ध मंदिर जिसे छपरा वाली माता मंदिर के नाम से पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है और प्राचीन मंदिरों में से एक है,। इस मंदिर की मुख्य विशेषता है कि दूरदराज एवं सभी जिलों से आए भक्तों का मेला लगा रहता है यहां पर बताया जाता है कि सभी भक्तों की अपनी अपनी मन्नतें पूरी हो जाती है मन्नत पूरी होने पर यहां पर फूल मिठाई दिया माला भक्तों की स्वेच्छा अनुसार बकरी का भी बलिदान दिया जाता है। और बलिदान का प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर के ही आसपास भोजन प्रसाद बनाने की पूरी सुविधाएं है और बलिदान का प्रसाद महिलाएं सेवन नहीं कर सकती और बताया जाता है मंदिर परिसर पर महिलाओं का जाना भी वर्जित है|