किसानों को लेकर सपाई हुए उग्र रैली निकाल कर जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन

0
48

कन्नौज जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार की रिपोर्ट।

आज समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में कोल्डस्टोरेज मालिको द्वारा किसानों से हो रही भाड़े की अवैध वसूली के विरोध में हजारों किसान बोर्डिंग ग्राउंड कन्नौज में चिलचिलाती धूप की परवाह किये बिना एकत्रित हुए।बोर्डिग ग्राउंड और कलक्ट्रेट के बीच एक दर्जन जगह पर शहर के समाजसेवियों ने किसानों के पीने के लिए शर्बत और पानी का इंतजाम किया।कलक्ट्रेट पहुँचने पर समाजवादी नेता नवाब सिंह यादव ने आये हुए लोगो का धन्यवाद करते हुये कहा आज आपने जिस जज्बे के साथ चिलचिलाती धूप की परवाह किये बिना किसानों की आवाज को बुलंद करने का जो काम किया है वो आपके पक्के समाजवादी होने का प्रमाण है ।समाजवादी लोग हमेशा संघर्ष करने के आदी होते है जब जब सत्ता मगरूर होती है तब तब समाजवादी लोग सड़कों पर उतरकर जनता के हक की लड़ाई लड़ने का काम करते है।दूसरी तरफ आंदोलन मार्च में चल रही सैकड़ो महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में पहुँचकर ढोल बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया।इस मौके पर महिला नेता अल्वी मिश्रा ने कहा जब सरकार ने किसानों के आलू भंडारण का मूल्य 230 रुपया प्रति कुंतल तय किया है तो कोल्डस्टोरेज मालिक किसानों की मेहनत की कमाई का रुपया क्यो लूट रहे है ।क्या इसमें शासन और प्रशासन की मिलीभगत है, अगर नही तो इस अवैध वसूली को तुरंत रोका जाए और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य लिया जाए।इस मौके पर दिगम्बर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, भोले कुरेशी, अतुल मौर्या, इंद्रेश यादव, नीलू यादव, संजय दुबे, नन्हू खां, श्रीदेवी,शशिमा सिंह दोहरे,अंजली, गीता यादव, शैलेन्द्र सिंह, अजीम, मेजर यादव, आलोक यादव सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here