टहटड़ा एवं धौराला के बीच एक दिवसीय पद दंगल व मांगेसिद्ध बाबा का विशाल मेला लगा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर

0
15

विधायक जौहरीलाल मीना को ईआरसीपी के बैनर दिखाये युवाओ ने

विधायक जोहरीलाल ने मंच का लोकार्पण भी किया

युवाओ से व्हाट्सप पर ऊट पटाक मैसेज नही लिखने के लिए बोला विधायक ने तथा ईआरसीपी के बैनर की जगह पर राजस्थान सरकार के द्वारा कराये गये कार्यो का बोर्ड लगाने को भी कहा विधायक ने

रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना,

अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के टहटड़ा गांव व धौराला गांव के बीच मे बन्ध की मोरी न पर श्री श्री 1008 श्री मांगेसिद्ध जी महाराज के स्थान पर श्री श्री 108 श्री रामानंद महाराज के सानिध्य मे शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेला व एक दिवसीय पद दंगल का आयोजन हुआ।
इस पद दंगल व विशाल मेला के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना व अध्यक्षता स्थानीय रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) और विशिष्ट अतिथि के तौर पर अमरचंद फौजी प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी तथा डी.सी.मीना शिवभक्त और समाज सेवी जामडोली, विजय समर्थ लाल मीना , सुनिता मीना बबेली , शीला मीना,मोसम नवलकिशोर मीना जिला परिषद सदस्य व राहुल मीना अलेई प्रदेश महासचिव कान्ग्रेस रमेश मीना रैणी , रैणी बीडीओ कालूराम मीना सहित आसपास के सभी सरपंच तथा कार्यक्रम का मंच संचालन रामकिशन मीना सरपंच फिरोजपुर और शिवसहाय मीना एडवोकेट बुचपुरी के द्वारा किया जावेगा।
इस दौरान अमरचंद फौजी ने भी आमजन को सम्बोधित किया तथा अमरचंद फौजी ने सम्बोधन मे बताया कि माता पिता की सेवा करना ही भगवान की सेवा करना है।
इस विशाल मेला मे जिसमे जगन डेन्डान दौसा तथा डाक्टर महेश मीना सालमपुर दौसा व रामकेश सहजलपुर करौली ने अपनी मधुर मधुर आवाज मे प्रस्तुति दी।
मिडियाकर्मी मीना को यह सारी जानकारी मंच संचालक शिवसहाय एडवोकेट व रामकिशन मीना सरपंच के द्वारा दी गई है।
इस दौरान स्थानीय प्रधान रैणी के प्रतिनिधी मांगेलाल मीना रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने राजस्थान सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यो को बताया तथा विधायक जौहरीलाल मीना ने इस दौरान युवाओ से व्हाट्सप पर ऊट पटाक मैसेज नही लिखने के लिए बोला तथा युवाओ द्वारा ईआरसीपी के बैनर दिखाने पर विधायक ने कहा कि इसके लिए हम भी प्रयासरत है लेकिन यदि आप ईआरसीपी के बैनर की बजाय यहा पर राजस्थान सरकार के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो का बोर्ड लगवाते तो और भी अच्छा लगता।ईआरसीपी बैनर दिखाने मे टहटड़ा बिजेन्द्र मीना , अशोक रामपुरा , रमेश बमणावत, निर्मल टहटडा,रवि कैरवाडा, भीम गंगापुर , राहुल गुवाडान समस्त टीम टहटडा मौजूद रही।
इस दौरान विधायक मीना ने अपने कोटे से 8 लाख की लागत से बने मंच व मंच पर बनवाये लेन्टर का भी लोकार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here