टुरिया गेट से शाम की सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को नर मादा तेंदुआ का जोड़ा आया नजर

0
14

सिवनी- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के साथ साथ तेंदुए भी बन रहे आकर्षण का केंद्र, टुरिया गेट से शाम की सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को नर मादा तेंदुआ का जोड़ा आया नजर, पर्यटक तेंदुए के जोड़े को देखकर हुए रोमांचित, वीडियो हुआ वायरल वैसे तो पेंच नेशनल पार्क में टाइगर रॉकी बहुत-बहुत आयत है और ज्यादातर सैलानी लोग जब सफारी करने के लिए पेंच टाइगर रिजर्व पार्क पर पहुंचते हैं तो उन्हें टाइगर के दर्शन हो ही जाते हैं किंतु पेज टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो आया है कि जिसमें तेंदुआ जोड़ा नरमादा को पत्थर के ऊपर अठखेलिया लेते हुए स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है इस प्रकार के सीन सैलानियों को बहुत ही आकर्षित करते हैं|

संवाददाता वाहिद खान सिवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here