समाहर्ता श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवम राजस्व को लेकर की गई समीक्षा बैठक आयोजित

0
13

सोमवार के देर शाम तक समाहर्ता श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवं राजस्व के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाहर्ता ने भू-लगान के लक्ष्य पूरा करने एवं आमजनों में बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया। परिमार्जन के निष्पादन के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को लंबित वादों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आर.ओ.आर के निष्पादन के संबंध में सभी अंचलाधिकारी राजस्व अधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण वाद के संबंध में सत्तर कटैया एवं सिमरी बख्तियारपुर के अंचलाधिकारी को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया अंचल अधिकारी को वासगीत पर्चा के अभिलेख एवं प्रस्ताव को शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन दाखिल खारिज के निष्पादन के संबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण वैसे राजस्व कर्मचारी से पूछने निर्देश दिये जिनके पास एक सौ से अधिक दिनों तक मामले लंबित हैं । वाणिज्य कर विभाग को बड़े व्यवसायिक यथा पेट्रोल पंप,मॉल को चिन्हित कर छापा मारने का निर्देश दिया गया। परिवहन का लक्ष्य पूरा करने एवं राजस्व संग्रहण में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here