Follow Us

नगर निकाय चुनाव नांमाकन मे रविवार तक चेयरमैन पद के लिए कुल 139 पर्चे बिके

  • नामांकन हुए कुल 29 सभासद के कुल 512 परचे की हुई बिक्री नामांकन मात्र हुआ139

गोला बाजार गोरखपुर 16अप्रैल: गोला तहसील में ही तीनों नगर पंचायत का नामांकन , मतगड़ना व परिणाम होगा घोषित|

गोला तहसील क्षेत्र में आने वाली तीनो नगर पंचायत गोला, बड़हलगंज व नवसृजित नगर पंचायत उरुवा के नगर निकाय चुनाव का पर्चा बिक्री व दाखिला तहसील परिसर में मंगलवार को सक्षम अधिकारियों की देख रेख में आरम्भ हो गया है।पहले दिन से रविवार तक गोला नगर पंचायत अध्यक्षपद के लिए 26 पर्चे व सभासद के लिए कुल187 पर्चे बिके।जिसमे अध्यक्ष पद पर मात्र तीन प्रत्याशी संध्या देवी, माधुरी देवी और कुंता देवी ने अपना पर्चा दाखिल किया।सभासद पद पर कुल37 पर्चे दाखिल किए गए।वही नगर पंचायत बरहलगंज के अध्यक्ष पद पर कुल 75 पर्चे बिके जिसमे 12 लोग अपना नामांकन किये।सभासद पद के लिए 195 पर्चे बिके जिसमे मात्र 40 लोग नामांकन किये वही नगरपंचायत उरुवा के अध्यक्ष पद पर कुल 38 पर्चे बिके जिसमे 14 लोग नामांकन किये।सभासद पद पर कुल130 पर्चे बाइक जिसमे मात्र62 लोगो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सोमवार को पर्चा बिक्री व नामांकन दाखिला का अंतिम दिन है।
नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद के नामांकन हेतुपर्चा बिक्री व दाखिला के लिए गोला तहसील पर अलग अलग कक्ष बनाये गए है ।हर कमरे में आर ओ ए आर ओ सहित सहायक तैनात किए गए है।
बताते चले कि नगर पंचायत गोला अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए एस डी एम न्यायालय कक्ष बनाया गया है ।आर ओ के रूप में एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य ए आर ओ चन्द्र शेखर चौरसिया व सभासद गोला के लिए एन टी न्यायालय में आरओ बी एन सिंह ए आर ओ जवाहर प्रसाद अशोक राय ,दिवाकर सिंह तैनात किए गए है।वही बड़हलगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पदपर नामांकन के लिए तहसीलदार न्यायालय कक्ष में आर ओ तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला ए आर ओ एस के तोमर सहायक पवन दुबे एस एन सिंह सभासद पद के लिए एन टी न्यायालय कक्ष में आर ओ शिवचरण लाल ए आर ओ अमित कुमार सिंह घीसम प्रसाद, विकाश श्रीवास्तव नियुक्त किये गए है ।वही नवसृजित नगर पंचायत उरुवा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए तहसील सभागार के बगल स्थित कक्ष में आर ओ अमित कुमार मिश्रा ए आर ओ अरुण कुमार त्रिपाठी व सभासद पद के लिए तहसील सभागार में आर ओ निशांत सहाय ए आर ओ सौरभ त्रिपाठी अशोक पांडेय,व रघुनाथ सिंह के देख रेख में नामांकन के लिए पर्चा बिक्री व दाखिला कार्य हो रहे है।
तीनों नगर पंचायत में अध्यक्ष व सभासद के लिए सीटों का आरक्षण हो गया है ।गोला में कुल19 वार्ड, बड़हलगंज में कुल 18 वार्ड व उरुवा में कुल 15 वार्ड है।हर वार्ड में एक सभासद चुना जाना है।
गोला तहसील पर नामांकन के दिन से ही सुरक्षा की दृष्टि सेभारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।सुरक्षा ब्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग सी ओ गोला अजय कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है।उसके बाद जांच वापसी तिथि सुनिश्चित है।21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।
नगर निकाय का चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार खड़ा है|

इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

Leave a Comment