ब्यूरो आरिफ पटेल
एसडीएम के स्थगन आदेश के बाद भी जारी है अवैध निर्माण कार्य।
अब खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से नगर के समीप कामथ ग्राम पंचायत के मोंगिया बाबा नाले पर जारी अवैध निर्माण कार्य को रोके जाने आम आदमी पार्टी की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े एवम ग्राम कामथ के पूर्व पटेल संतोष डोंगरडिए द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बहुचर्चित मोंगिया बाबा नाले पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए और जो निर्माण हो गया है उसे नेस्तनाबूद किया जाए।एसडीएम के स्थगन आदेश के बाद भी जारी अवैध निर्माण कार्य को रोक नाले की सरकारी जमीन को प्रशासन अपने अधिपत्य में ले।
अगर तीन दिनों में नाले की सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जो आगे उग्र आंदोलन में बदल सकता है, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।