Follow Us

प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

बूंदी, 15 मई। दिल्ली मोती नगर के विधायक व राजस्थान के सह प्रभारी शिवचरण आज एक दिवसीय दौरे पर बूंदी आए। धान मंडी धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शिवचरण ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेसी भाजपा से उठ चुकी है दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू है जो जनता के हित के कार्य न करके वोट बैंक की राजनीति करते हैं इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी  200 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी जोर शोर से चुनाव लड़ेगी। जिस प्रकार दिल्ली व पंजाब में हम सत्ता में आए इसी प्रकार से राजस्थान में भी सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी। अगर आप की सरकार बनी तो जनता के हितो में सब कार्य प्राथमिकता से पूर्ण होंगे।
धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शिव चरण ने कहा की प्रदेश की जनता कांग्रेस, भाजपा से उब चुकी है। दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के 2 पहलू है जो जनता के हित के कार्य न करके वोट बैंक की राजनीति करते है। इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश कोटा-बूंदी लोकसभा प्रभारी चंद्रप्रकाश श्रृंगी ने कहा की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, युवाओं का भविष्य अंधकार में है, किसानो को फसल बर्बाद होने के बाद मुआवजा नहीं मिल पाता। जिस प्रकार दिल्ली में नागरिको के लिए चिकित्सा, शिक्षा की व्यवस्था है। वैसे ही हमारी सरकार बनी तो जनहित के कार्य किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष डॉ. किशन लाल मीणा, बृजपाल बाथम, , वैभव मित्तल, लोकेश बैरवा आदि मौजूद रहें।

संवाददाता @पुरषोत्तम बूंदी

Leave a Comment