थाना गंगोह पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमो मे पकड़ी गयी करीब 3077 लीटर अवैध शराब को किया गया नष्ट

0
31

सहारनपुर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो-निर्देशो के अनुपालन मे व न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश ACIM-3 जनपद सहारनपुर के क्रम मे थाना गंगोह पर अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तो से पकड़ी गयी शराब खाम देशी हरियाणा मार्का शराब को थाना गंगोह परिसर मे खाली पडे सुरक्षित स्थान पर जे0सी0बी0 मशीन से गड्ढा खुदवाकर मालगृह से आबकारी अधि0 के 99 मुकदमों से सम्बन्धित करीब 3077 लीटर शराब को बाहर निकवाकर गड्ढे में दबवाकर नष्ट कराया गया। मौके पर उपजिलाधिकारी नकुड क्षेत्राधिकारी गंगोह राजीव धनकड सहायक अभियोजन अधिकारी पंकज सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक, जसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक गंगोह सहारनपुर, वरिष्ट उपनिरीक्षक शीशकंवर राणा थाना गंगोह सहारनपुर व मालखाना मुहर्रिर है०कां० 652 प्रदीप थाना गंगोह जिला सहारनपुर मौजूद रहे।

रिपोर्ट ÷नीरज धीमान नकुड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here