
टीवी के मोस्ट फेमस कपल्स की लिस्ट में आने वाले एक्टर्स पंखुरी अवस्थी और गौतम रोड़े की गिनती टीवी के उन चुंनिंदा टीवी कपल्स में की जाती हैं जिनकी जोड़ी को फैंस हद से ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन इस बार खुशी की वजह कुछ और ही हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी इन दिनों अपनी प्रेग्नन्सी मंथ एन्जॉय कर रही थी जिसके बाद फाइनली उनके घर नन्हे कदमो ने आगमन कर लिया हैं। जी हाँ..! इस बात को तो सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि पंखुरी ट्विन्स बच्चो को जन्म देने वाली थी। जिस बात की खबर भी कपल ने खुद अपनी एक इंस्टा पोस्ट के जरिये फैंस के साथ शेयर की थी। पोस्ट शेयर होते ही फैंस ने इन्हे इनकी डबल खुशियों के लिए ढेरो बधाइयाँ भी दी थी। जिसके बाद फाइनली उन दो नन्हे मेहमानो ने भी इंतजार को खत्म कर पंखुरी और गौतम को मम्मा-पापा बना ही दिया। आज ही यानी 26 जुलाई 2023 को पंखुड़ी अवस्थी ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की गुड न्यूज शेयर करते हुए फैंस संग अपनी खुशियां बांटी। न्यूली मोमी बनी पंखुरी की पोस्ट में उनके डबल खुशियों की खिलखिलाहट साफ पता चल रही थी। पंखुरी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए नोट डाउन किया कि एक्ट्रेस और उनके पति ने 25 जुलाई 2023 को एक बेटे और बेटी का वेलकम किया जिससे साफ हुआ की उनके घर एक बेबी बॉय और एक बेबी गर्ल आई हैं। कपल ने पहली बार पेरेंट्स बनने की खुशी भी अपने नोट में लिखा है, “दो से ब्लेस हुए हैं. हमें एक बेटा और एक बेटी का आशीर्वाद मिला है. 25 जुलाई 2023 को आए. दिल खुशी और ग्रेटिट्यूड से भर गया. हम खुशी से चार लोगों के परिवार की अपनी जर्नी की शुरुआत की अनाउंसमेंट करते हैं. सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं. गौतम और पंखुड़ी.ये तो हम सभी जानते हैं कि ये दोनों ही एक्टर्स टीवी की दुनिया में कितने फेमस हैं ऐसे ही इनका कई टीवी सेलेब्स के साथ उठना-बैठना भी हैं अब वह सभी इन्हे न्यूली पेरेंट्स बनने की बधाइयाँ दे रहे हैं। जिसमे इनकी अजीज दोस्त गौहर खान से लेकर इनके को-एक्टर रह चुके मोहसिन खान तक सब इनके नन्हे मेहमानो के आने की खुशी में बेहद खुश हैं। जिसमे गौहर लिखती हैं, ष्बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद. बधाई हो बहुत बहुत खुशीष् साथ ही दिव्यांका त्रिपाठी ने भी इनके बधाई देते हुए लिखा, आप दोनों को ढेरो बधाइयाँष्.आमिर अली ने लिखा, ष्बधाई हो मम्मा और पापाष् अमित टंडन, विवेक दहिया, रोहन शाह सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी गौतम और पंखुड़ी को हार्दिक बधाई दी.”बच्चे के आगमन से पहले तब कपल गौतम रोड़े और पंखुरी अवस्थी ने एक इंटिमेट बेबी शॉवर भी रखा था जिसमे वह दोनों एथिनिक ड्रेसकोट में नजर आये थे। जिनकी कई तस्वीरें कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट भी की थी। बेबी शॉवर में पंखुड़ी लाइट गोल्डन कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आई थी तो वही टू बी पापा गौतम रोडे बॉटल ग्रीन शर्ट और जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे।