मिर्जापुर राजमार्ग स्थित अरैल मोड़ के पास कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक कार को 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले कर गया कार सवा

0
39

मिर्जापुर राजमार्ग स्थित अरैल मोड़ के पास कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक कार को 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले कर गया कार सवार एक व्यक्ति कांच तोड़कर नीचे उतरा और राहगीरों की मदद से ट्रक को रोका गया पुलिस को इसकी सूचना दी गई तब ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को वहां से गुजर रहे लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी अंशु कुमार पांडे ने बताया कि अपने साथी सत्यम शर्मा निवासी जवाहर नगर नैनी घनश्याम सिंह निवासी एडीए कॉलोनी व अन्य शहर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे देर रात वह नैनी से लौट रहे थे तभी रात करीब 1:30 बजे रेल मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद कार सवार लोगों ने ट्रक को रोकना चाहा तो चालक लगभग 2 किलोमीटर तक उनकी कार को घसीटता हुआ होटल इंडिया के पास कार सवार एक युवक शीशा तोड़कर बाहर निकला और राहगीर की मदद से ट्रक को रोका ट्रक रुकते ही चालक भागने लगा वहां से गुजर रहे राहगीरों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया सूचना पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक जैनुल अली निवासी सनौली थाना कौड़िहार प्रतापगढ़ को थाने ले आई पीड़ित की तहरीर पर चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है|

संवाददाता विजय कुमार गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here