बिग बॉस ओटीटी-2 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर म्सअपेी ल्ंकंअ के बाद अब इस यूट्यूबर की हो सकती है एंट्री!

0
28
After MSPEI Lanka, this YouTuber may enter as a wild card in Bigg Boss OTT-2!
After MSPEI Lanka, this YouTuber may enter as a wild card in Bigg Boss OTT-2!

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों जबरदस्त फैंस का एंटरटेनमेंट करता दिखाई दे रहा है। इस शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। हर हफ्ते का एविक्शन और घर के अंदर चल रहे बवाल से हर कोई ये जाने को बेताब है कि आखिर शो के नेक्स्ट एपिसोड में क्या होगा। सलमान खान का ये शो लोगो का पसंदीदा शो बना हुआ है। साथ ही मेकर्स इस शो से मिल रहे रिस्पांस को लेकर भी खुश है। वही लोगों के इस पसंदीदा शो को लेकर और शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है, जिसने बिग बॉस ओटीटी 2 को देखने वाली ऑडियंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। बता दे, सलामन खान के तीसरे वीकेंड के वार के दौरान इस शो की पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि शो दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड होने वाला है। वही जहाँ शो में एक से एक यू टूबर वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आते हुए दिखाई दे रहे है ऐसे में शो को ऑडियंस के भी अच्छा खासा प्यार मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दे, बिग बॉस के शो में जहा एक से एक स्टार्स आते थे ऐसे अब ओटीटी में एक से से यूटूबर पुलर इंफ्ल्यूएंसर्स दिखाई दे रहे हैं ऐसे में शो में एक और ट्यूबर की धमाकेदार को लेकर चर्चाएं होती दिखाई दे रही है।
बता दे, बिग बॉस ओटीटी को लेकर खबर सामने आ रही है कि शो में रोस्टर ध्रूव राठी को बिग बॉस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिखाई दे सकते है। ऐसे में इस बात से ध्रुव के फैंस खुश हो गए है इसके अलावा शो में इससे पहले एलवीश यादव की एंट्री हुई थी वही एलवीश को शो में आए हफ्ते भर से कम समय हुआ है और उन्होंने शो में मजा बांध रखा है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे, अगर अब शो में ध्रुव राठी एंट्री लेते है तो शो में क्या अलग होगा ये जानना काफी दिलचस्प होगा। बता दे, ध्रुव पॉलिटिकल और जियोग्रॉफिकल वीडियोज बनाते हैं साथ ही उनके कंटेंट भी काफी अच्छा है यही कारण है कि ध्रुव के चाहने वाले उनसे बेहद प्यार करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here