करण कुंद्रा संग शादी को लेकर अपना प्लान बताती नजर आयी तेजस्वी प्रकाश, जानिए कब सजेगा मंडप

0
19
Karan Kundrra
Karan Kundrra

टीवी के दो फेमस अभिनेता तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जितने फेमस अपनी एक्टिंग के लिए आजकल उससे भी कई ज्यादा अभिनेताओं की कपलिंग के लिए उन्हें पसंद किया जाता हैं। बिग बॉस के घर से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी को फैंस ने इस कदर पसंद किया की आज इनकी जोड़ी घर के बाहर भी रंग जमा रही हैं। ऐसे में बस फैंस की एक ही विश हैं कि कब वो अपने पसंदीदा जोड़ी को शादी के बंधन में बांधते हुए देख सकेंगे। इस दौरान तेजस्वी और करण की शादी के भी खूब चर्चे हैं। फैंस लंबे समय से दोनों की शादी की खबर का इंतजार कर रहे हैं। जिसपर से अब तेजस्वी प्रकाश ने पर्दा उठा दिया है और बताया है कि उनकी करण से कब शादी होगी और फाइनली कब ये कपल मिस्टर और मिसेस बनेगा।
नागिन 6 फैम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने भ्ंनजजमतसिल को दिए इंटरव्यू में बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में काफी सिक्योर फील करते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि करण के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर कोई प्रेशर नहीं है. उन्होंने बताया, करण और मुझसे हमारी शादी को लेकर खूब सवाल होते हैं. करण को पता है कि मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक जगह पर हूं और बात शादी की है तो वो शादी की बात तब करेंगे जब उन्हें लगेगा मैं तैयार हूं. हम दोनों अपने रिश्ते को लेकर सिक्योर हैं. इसलिए कोई प्रेशर नहीं है. तेजस्वी ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, मुझे याद है कि मैंने एक घर खरीदा था और फिर खबर आई थी कि करण और तेजस्वी ने एक साथ एक घर खरीदा है. मुझे ऐसा लग रहा था कि क्या आप जानते भी हैं कि मैं कौन हूं? क्या आप जानते हैं कि मैं कितने समय से काम कर रही हूं?ष्
वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश स्वरागिनी, रिश्ता लिखेंगे हम नया, पहरेदार पिया की समेत कई सारे सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। फिलहाल वे पॉपुलर टीवी शो नागिन 6 का हिस्सा हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here