Follow Us

कृषि आवेदक ने जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय से लगाई गुहार

निवाड़ी मध्य प्रदेश दबंगों द्वारा जबरन कब्जा हटवाने एवं दोषियों पर उचित कार्रवाई के लिए जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय के समक्ष की गई शिकायत मामला जिला निवाड़ी तहसील कादीपुर के अंतर्गत किशनलाल तनय मंटोले अहिरवार निवासी सकेरा भंडारन खसरा नंबर 41/12 रकवा 1.214 हेक्टर है उक्त भूमिका निम्नानुसार सीमांकन करवाया गया जो न्यायालय तहसीलदार महोदय तहसील पृथ्वीपुर द्वारा विधि-विधान अनुसार स्वीकृत दिनांक 27/5/2022 को किया गया परंतु आरोपी भागचंद तनय छिदामी, कालीचरण तनय दुर्गा कमलेश ,विजय तनय रमेश आदिअन्य लोगों ने मिलकर उक्त भूमि पर जबरन कृषि कर रहे हैं जबकि उक्त भूमि के यह लोग मालिक नही है अवैध कब्जा हटवाने हेतु आवेदन धारा 250 के अंतर्गत तहसीलदार महोदय के यहां दावा प्रस्तुत किया था उनकी विरुद्ध उक्त भूमि से बेदखल किए जाने का आदेश भी हो चुका है परंतु वह लोग किसी भी तरह कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है आवेदक ने बताया कि मेरे पास जीवन जीने के लिए उन कोई स्रोत नहीं है तथा आरोपी जान से मारने की धमकी देते हैं कहते हैं कि मैं उक्त भूमि पर कृषि करता रहूंगा।आवेदक ने जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय से न्याय की लगाई गुहार

Leave a Comment