Follow Us

प्रधानमंत्री के भाषण में ओबीसी महासभा का असर : अजय साहू

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

@प्रधानमंत्री के भाषण में ओबीसी महासभा का असर : अजय साहू

सिवनी/तीन विवादित बहुप्रतीक्षित कृषि कानून वापस लेने के पीछे राजनीति जो भी हो पर ओबीसी महासभा का 23 सितंबर 2021 को प्रेषित ज्ञापन भी था। ज्ञापन में हमने एम.एस.पी. पर कानून बनाने की माँग करते हुए एक प्रारूप देने की कोशिश की थी। संबोधन के अंत में पी.एम.मोदी का एम.एस.पी को और अधिक कारगर, प्रभावी बनाने के लिए एक कमिटी का गठन करने के ऐलान से यह तथ्य रेखांकित होता है। उनके भाषण के ये शब्द हमारे ज्ञापन के शब्दों से मेल खाते हैं कि “इस कमेटी में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान, कृषि वैज्ञानिक और एक्सपर्ट होंगे।” 

 

प्रधानमंत्री द्वारा ओबीसी महासभा की माँग पर गौर करने पर ओम. कृषक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय साहू द्वारा आभार व्यक्त करते हुए अपनी माँग दोहराया कि सभी फसलों की एम.एस.पी. गारंटी का कानून बने और उससे कम कीमत पर खरीदना-बेचना कानूनन अपराध होना चाहिए।

 

लेकिन मोदी सरकार को 2014 स्वामीनाथ आयोग की सिफारिशों पर भी मनन करना होगा

स्वामीनाथ आयोग की सिफारिश को लागू करने से किसानों की आय में व्रद्धि होगी जिससे किसानों के चहरे में एक नई खुश हाल आशा की रोशनी की किरण जाग उठेगी।

Leave a Comment