अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा सरसों खरीद के लिए बारदाना उपलब्ध कराने की रखी मांग

0
24

इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी

रायसिंहनगर (श्री गंगानगर) अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा सरसों खरीद के लिए बारदाना उपलब्ध कराने की मांग को लेकर क्रय विक्रय सहकारी समिति रायसिंहनगर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान किसान नेता कॉमरेड श्योपतराम ने आरोप लगाया की सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद कर रही है लेकिन बारदाना उपलब्ध नहीं होने के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी बारदाना उपलब्ध नहीं होना सरकार की नियत पर शक पैदा करता है कि सरकार जानबूझकर किसान की फसल को खरीदना नही चाह रही अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष कालू थोरी ने आरोप लगाया कि रायसिंहनगर, भादवावाला , सांवतसर में खरीद के लिए डेढ़ लाख बोरियो की जरूरत है और मात्र आंदोलन के दबाव में 2000 बोरियां ही बारदाना उपलब्ध करवाया है अगर यह व्यवस्था नहीं सुधरी तो मजबूरी के अंदर किसान आंदोलन करेंगे इस दौरान चुनाव प्रभारी रमेश पूनिया, जॉन प्रभारी मंगल रंधावा, जल उपयोगिता संगम के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह गिल, इंदर सहारण, दुष्यंत जोशी ,प्रमोद भाखर, सतपाल लेघा, सुरेंद्र महिया , जस्सा सिंह शेरगिल, गुरविंद्र सिंह संधू , अर्जुन कसवा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here