Follow Us

रायसेन शहर में सुबह 9 बजें से लेकर रात 9 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री के आदेश लागू किए जाने पर अब इसका चौतरफा विरोध शुरू

रायसेन शहर में सुबह 9 बजें से लेकर रात 9 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री के आदेश लागू किए जाने पर अब इसका चौतरफा विरोध शुरू हो गया है गुरुवार को कलेक्टर अरविंद दुबे रोजगार दिवस के कार्यक्रम में चिडिया टोल वन परिसर के कम्युनिटी हॉल नआए थे ।तभी गुरुवार को दोपहर विभिन्न व्यापार संगठनों के व्यापारी एकजुट होकर अपनी समस्या लेकर कलेक्टर से चर्चा कर आवेदन दिया ।इन व्यापारियों का कहना है कि जैसे अनाज रेट गिट्टी मटेरियल सप्लायर दूध फल हर वाहन सब्जी थोक फल अनाज किराना सामान सहित अन्य वाहनों को दिनभर शहर की सीमा के बाहर खड़ा होना पड़ेगा ।रात 9 बजे एंट्री के बाद भारी वाहन जा सकेंगे ।ऐसे में सदालत पुर रायसेन बायपास जोड़ और खरगावली के पास तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहेगी ।रात 9 बजे के बाद ही वह बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई कर सकेंगे। इन व्यापारियों ने कलेक्टर को भी अपनी समस्या से अवगत कराया है ।एसपी विकाश कुमार शाहवाल से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराएंगे।कलेक्टर अरविंद दुबे ने आश्वासन देते हुए कहा है कि व्यापारियों को राहत दी जाएगी|

रिपोर्ट:-उपेंद्र कुमार गौतम रायसेन

Leave a Comment