रायसेन की एक निजी अवंतिका कॉलोनी के सेफ्टी टैंक का सारा गन्दा पानी वार्ड नम्वर 12 वार्ड नम्वर 11 से होते हुए वार्ड नम्वर 09 के प्रर्चीन मिश्र तालाब मे जाता है मिश्र तालाब रायसेन के मध्य मे स्थित है मिश्र तालाब के आप पास कई मंदिर है मिश्र तालाब नगर के आस्था का केंद्र है रायसेन नगर पालिका से शिकायत के बाद भी अवंतिका कॉलोनी के सेफ्टी टैंक का गन्दा पानी बहना बंद नहीं हो रहा है|
रिपोर्ट :-उपेन्द्र कुमार गौतम रायसेन