Follow Us

राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी खखा हैड पर मिले : सांसद श्री निहालचंद

इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी

श्रीगंगानगर (राजस्थान) पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद ने बताया कि केन्द्रीय जल आयोग की टीम लगभग पिछले 20 दिनों से बालेवाला हेड पंजाब एवं राजस्थान में खखा हैड पर पानी की मात्रा (फ्लो मीटर) का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे यह ज्ञात होगा कि पंजाब क्षेत्र मे पानी की कितनी क्षति है, जिसका सीधा नुकसान राजस्थान के किसानों को होता है। उल्लेखनीय है कि 12 मई 2023 को राजस्थान और पंजाब के जल विवाद को लेकर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व श्रीगंगानगर से लोकसभा सांसद श्री निहालचन्द और बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड), केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के अधिकारियों व लोकसभा की जल संबंधी स्थायी समिति की एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई थी। बैठक के निर्णयों की पालना में सीडब्ल्यूसी की टीम पानी की मात्रा देख रही है। श्री निहालचंद ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की टीम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत करेंगे। सांसद श्री निहालचंद ने बताया कि गत बैठक के निर्णय अनुसार सीडब्ल्यूसी की टीम बालेवाला पंजाब व खखा हैड पर पानी की मात्रा का निरीक्षण कर रहे हैं। राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी खखा हैड पर दिया जाए। उन्होंने बताया कि बालेवाला हैड से निर्धारित मात्रा में पानी छोडने के पश्चात पंजाब क्षेत्र में लगभग 400 से 500 क्यूसेक पानी चोरी हो जाता है, जिसका सीधा नुकसान हमारे किसानों को होता है। खखा हैड पर निर्धारित पानी की मात्रा उपलब्ध करवाने से राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी मिल सकेगा।

Leave a Comment