Follow Us

अलवर : प्लास्टिक का बहिष्कार करके जूट व कपड़ों के थैले का उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक किया

रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना

हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय अलवर के तत्वधान में डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर रमेश कुमार बुनकर के आदेश अनुसार जिला मुख्यालय कार्यालय पर पॉलिथीन बहिष्कार कार्यक्रम रखा गया ट्रेनिंग काउंसलर केशव कुमार गोठवाल ने बताया कि समस्त रोवर्स को प्लास्टिक का बहिष्कार करके जूट व कपड़ों के थैले का उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक किया गया और प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में बताया तथा पर्यावरण पर पड रहे बुरे प्रभाव के बारे में भी बताया गया। इसी के साथ स्काउट संबंधित जानकारियां भी दी गई व इसी के साथ पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई और अपने अपने घरों के आगे पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया ।
इसी के साथ केशव कुमार गोठवाल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छाया नागर नत्थो देवी , नीतू खत्री , मिश्रा स्कूल के संस्था प्रधान लोकेश मिश्रा को स्काउट स्काफ पहनाकर सम्मान दिया गया । इस मौके पर रनिंग काउंसलर केशव कुमार गोठवाल व समस्त रोवर्स मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी रितिक शर्मा गोलाकाबास के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment