अमलाई पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर किया नियंत्रण पाया

0
17

दिनांक 18.02.23 को थाना अमलाई में सूचना मिली की ग्राम बटूरा निवासी श्री बिहारी लाल उर्फ दद्दू पाव के घर के पीछे से लगे खेत में रखे पैरा मवेशी चारा में आग लगी हुई है, की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपीएम अमलाई एसईसीएल सोहागपुर नगर परिषद बकहो के फायर ब्रिगेड व टीम को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया व आग पर नियंत्रण पाया गया। घटना पर त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही से किसी भी जनधन की हानि नहीं हुई एवं बड़ी घटना आस पास रखें फसल व लगे हुए घरों को आग की लपेट में आने से रोका जा सका। उक्त कार्य में फायर ब्रिगेड टीम के साथ ग्रामीण जन व थाना प्रभारी अमलाई ओमेश्वर ठाकरे, सउनि० दीपक तिवारी, प्रआर० पुष्पेंद्र घोष, संतोष सिंह, आर० कृष्णानंद, शिव शंकर, उदय सिंह, संतोष धुर्वे एवं हरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही उक्त घटना पर थाना अमलाई में आगजनी कायम कर पीड़ित परिवार को सहायता राहत हेतु तहसीलदार महोदय की ओर जानकारी प्रेषित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here