आमला रामटेक पहाड़ी का 1100 पौधों से होगा श्रंगार

0
31

आमला – : वृक्षगंगा अभियान में न्‍यायपालिका के शामिल होने से लोग स्‍वप्रेरणा से पौधारोपण के लिए आगे आ रहें है।
आमला: विगत छ: वर्षो से लगातार हरयाली अमावस्या के दिन अखिल विश्‍व गायत्री परिवार वृक्षगंगा अभियान के तहत पौधों का रोपण आमला तहसील में कर रहा है इसके सुखद परिणाम हसलपुर की रामटेंक पहाड़ी में देखने में आयें है जहां आज सैकड़ो 10 फीट लम्‍बें पौधें लहलहा रहें है इसी तारतम्‍य में कल 17 जुलाई,2023 दिन सोमवार प्रात: 08:00 बजें से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रमुख प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायधीश प्राणेश कुमार प्राण एवं अखिल विश्‍व गायत्री परिवार जिला समन्‍वय समिति के समन्‍वयक डॉ कैलाश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में एक साथ 1100 विभिन्‍न प्रजातियों के पौधों का रोपण गायत्री परिवार तहसील विधिक सेवा समिति अधिवक्‍ता संघ आमला , जन अभियान परिषद, मा रेणुका पर्यावरण समिति ग्राम पंचायत हसलपुर एवं विभिन्‍न सामाजिक संगठन श्रमदान कर पौधारोपण करेंगें एवं पौधों को पाल-पोसकर बढ़ा करने का संकल्‍प भी लेंगें।
वृक्षगंगा अभियान से जुड़े रामटेंक पहाडि़यों पर लगातार काम करने वाले निलेश मालवीय एवं तहसील विधिक सेवा समिति के अध्‍यक्ष राकेश सनोडियां ने बताया कि कुल 2000 पौधों का रोपण 15 जुलाई से 15 अगस्‍त के बीच किया जाना है इस श्रंखला में हरियाली अमावश्‍या के दिन एक साथ वृक्ष-वनस्‍पतियों का पूजन कर पौधा रोपण की शुरूआत की जायेगी न्‍यायधीश गण के वृक्षगंगा अभियान से जुड़ने के कारण एवं शासन द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को पौधरोपण के निर्देश की वजह से सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से भव्‍य स्‍तर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसमें लगभग 2000 लोगों के पंहुचने की संभावना है।
अधिवक्‍ता संघ के अध्‍यक्ष हिरमन नागपुरे एवं वकील राजेंन्‍द्र उपाध्‍याय ने बताया कि विधिक सेवा समिति के पैरा लीगल वालंटीयरर्स एवं जिले से पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले और स्कूल के छात्र-छात्राओं से पर्यावरण जागरूकता का संदेश ग्रामीण अंचलो को देते हुए कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचने की अपील की है।अखिल विश्‍व गायत्री परिवार के एस पी डढोरे एवं अमोल पांनकर ने बताया कि अखिल विश्‍व गायत्री परिवार इस वर्ष जिले में तीन पडाडि़यों पर वृक्षगंगा अभियान चलायेगा जिसमें हसलपुर रामटेक पहाड़ी , गुप्तेश्वर महादेव टेकड़ी आठनेर एवं हनुमान टेकड़ी झल्लार पर लगातार जंगल निर्माण का प्रयास करतें रहेंगा।वन विभाग द्वारा इस हेतु पौधें उपलब्‍ध करवायें गयें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here