एक 8 साल के मासूम की तालाब में डूबने से हुई जीवन लीला समाप्त

0
27

ब्रेकिंग न्यूज़ बड़ी खबर जनपद जौनपुर के मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर ग्राम सभा से, एक 8 साल के मासूम की तालाब में डूबने से हुई जीवन लीला समाप्त|

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष कुमार यादव पुत्र दिलीप यादव उम्र 8 वर्ष आज दिनांक 24/03/2023 को सुबह भैंस को चराने के लिए पास के चारागाह में गया हुआ था वहीं पर एक तालाब था जिसमें पानी भरा हुआ था मृतक आयुष कुमार ने भैंस को नहलाने के लिए तालाब में उतारा और खुद जाकर नहलाने लगा ,जिस पर भैंस गहरे पानी में उतर गई और मृतक आयुष भी उसके साथ गहरे पानी में डूबने लगा थोड़ी देर बाद आते जाते राहगीरों ने देखा कि कोई बच्चा उस तालाब में डूब रहा है ,तो दौड़कर बचाने की कोशिश की जब तक उसे तालाब से बाहर निकाले तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे, मृतक आयुष कुमार के शव को परिजन ग्राम प्रधान अनुज सिंह के सहयोग से घर लाए तत्पश्चात मड़ियाहूं कोतवाली में सूचना दी मौके पर एसआई शिव भजन मय फोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया,
आपसे बता दूं कि मृतक आयुष कुमार यादव पुत्र दिलीप कुमार यादव जिसकी उम्र 8 वर्ष है वह गायत्री गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र था ।मृतक आयुष का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया माता का रो रो कर बुरा हाल था पिता दिलीप कुमार किसी कार्य से बाहर गया हुआ था, दूरभाष से सूचना दिया गया जिस पर वह 2:00 बजे तक घर पहुंचा तब जाकर पुलिस की कार्यवाही पूरी हुई पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया जब हमारे संवाददाता की प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि घरवालों व आसपास के लोगों के अनुसार बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हुई है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here