शुक्रवार को अटल सरोवर के सामने पटेलवाडी मे डी.ऐस.सी पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

0
10

धोलका में तारीख 3/3/2023 शुक्रवार को अटल सरोवर के सामने पटेलवाडी मे डी.ऐस.सी पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
डी.ऐस.सी पब्लिक स्कूल के मेनेजींग डायरेक्टर भरतभाई शाह द्वारा संस्था की अलग अलग प्रव्रुतियो से माहीतगार कीया गया । ईस शुभ प्रसंग के अवसर पर डी.ऐस.सी पब्लिक स्कूल के मेनेजींग डायरेक्टर भरतभाई शाह द्वारा प्रिमियम प्रि-स्कूल का भी लोन्चींग किया गया ।जिसमें सभी बच्चों को प्रव्रुतियो से ज्ञान मिले , भारी लग रही पढाई को अच्छे से समझने के लिए अलग-अलग पढाई की बुक्स तैयार की गई है , जिसकी जानकारी देकर सबको इससे माहितगार किया ।
डी.ऐस.सी पब्लिक स्कूल के वार्षिक महोत्सव के ईस कार्यक्रम में धोलका नगरपालिका के प्रमुख रीनाबेन त्रिवेदी , धोलका नगरपालिका के पुर्व प्रमुख भरतभाई पटेल , धोलका नगरपालिका वोर्ड नंबर 1 के काउन्सिलर केतनभाई पटेल , धोलका नगरपालिका के पुर्व प्रमुख हरीशभाई परमार , धोलका नगरपालिका वोर्ड के काउन्सिलर कल्पेश भाई पटेल और युनुस भाई मन्सुरी (समाजिक सेवक ), डी.ऐस.सी पब्लिक स्कूल द्वारा सभी अतिथियों का विशेष सन्मान किया गया ।
ईस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमंत्रित महेमानो , डी.ऐस.सी स्कुल के शैक्षणिक स्टाफ , विधार्थियों और उनके पेरेंट्स उपस्थित रहे।

अहमदाबाद जिला ब्यूरो चीफ गणेश रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here