कोई भी खबर सनसनी के लिए नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी से प्रकाशित की जानी चाहिए : शीलेंद्र सिंह पूर्व कलेक्टर

0
66

जितेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर के तत्कालीन कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया में प्रकाशित उस खबर का जोरदार खंडन किया जिसमें कथित रूप से उन्हें हाईकोर्ट द्वारा 4 साल की सजा सुनाई जाने की बात की गई है। शीलेंद्र सिंह ने दूरभाष पर बताया कि कोई भी खबर सनसनी के लिए नहीं बल्कि समाज के प्रति पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रकाशित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार तथ्यहीन और भ्रामक खबर प्रकाशित करने के बाद यदि सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो वे मानहानि का दावा करेगें। तत्कालीन कलेक्टर ने बताया कि उन्होंने छतरपुर जिले के लोगों के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी,आम जनता के हितों में अनेक कदम उठाए,जिले की जनता के हितो को सर्वोपरि रखा।
शीलेंद्र सिंह ने बताया कि जिस मामले की बात की जा रही है इसमें वह सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं है,एक अधिकारी के रूप में समय पर जवाब नही दे पाया लेकिन जो विधि सम्वत जवाब देना चाहिए वह दाखिल कर दिया है अब माननीय न्यायालय निर्णय करेगा, 17 तारीख को पेशी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here