Follow Us

15वीं वित्त योजना पर रोक लगाने को लेकर वरीय अधिकारियों को लिखा आवेदन

सौरबाजार: सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य पंकज कुमार ने मुखिया एवं ग्राम सेवक के विरुद्ध कार्य योजना पर रोक लगाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, आयुक्त, उप विकास आयुक्त, कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी सहित जिलाधिकारी को आवेदन लिखा है. लिखित आवेदन में उन्होंने कहा है कि मुखिया और पंचायत सेवक सात निश्चय योजना को कार्यान्वयन नहीं कर 15वीं वित्त योजना के तहत अवैध तरीके से कार्य कर रहे हैं। आरोप है कि मुखिया एवं ग्राम सेवक के द्वारा सात निश्चय योजना को दरकिनार कर 15वीं वित्त योजना के तहत अवैध तरीके से वार्ड में काम करवाया जा रहा है।
जबकि सात निश्चय योजना में वार्ड सदस्य एवम् वार्ड में रहने वाले लोगों को कार्य करवाने की जवाबदेही होती है। और हमारे गांव में मनरेगा के तहत लूटपाट की होड़ मची हुई है और बिना पैसे के लेनदेन में यहां के लोगों को काम नहीं मिलता है। यही हाल वृद्धा पेंशन, आवाज योजना का भी है। और मुखिया को कहने पर हरिजन जाति का नाजायज फायदा उठाकर हमलोगों के विरुद्ध ही हरिजन केश करने की धमकी भी देता है।

सौर बाजार सहरसा जिले से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर

Leave a Comment