
एक शाम मोहम्मद रफी के नाम ओपन गायन प्रतियोगिता सहारनपुर में 31 जुलाई को 6:00 बजे
सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर में भी ऑडिशन 24 जून को कराया जा रहा है अशरफी मार्केट अंसारी रोड पर ऑडिशन होगा सुबह 11:00 बजे शुरू
स्पेशल अरेंजमेंट्स में सिंगर डायरेक्टर शहजाद मलिक मोहम्मद फाजिल गायक का रहेगा मुख्य योगदान
उत्तर प्रदेश सहारनपुर…. गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 31 जुलाई सन 2025 को एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एसकेएस न्यूज ग्रुप एवं जनप्रिय सहारनपुर कला मंच के अध्यक्ष पाशाखान एवं साथियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है
विनम्रता पूर्वक् आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं कला प्रेमियों के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता कला प्रेमी आ सकते हैं उक्त कार्यक्रम में उक्त कार्यक्रम गायन प्रतियोगिता 31 जौलाई होटल राजमहल अंबाला रोड सहारनपुर मैं शाम 6:00 बजे संपन्न की जाएगी यह गायन प्रतियोगिताक्षा मोहम्मद रफी के नाम लगभग 20 वर्षों से जारी है दूर दराज से आते हैं बेहतरीन आवाज की शहंशाह जल्दी ही जनपद सहारनपुर के ऑडिशन की डेट सभी सदस्यों द्वारा बैठक कर प्रदर्शित कर दी जाएगी फिर भी यदि किसी को किसी प्रकार की जानकारी चाहिए उक्त कार्यक्रम के बारे में नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद जय हिंद जय भारत
9557496281..8958654877.
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़