
सेंधवा अज्ञात कारण से घर में लगी आग मे किराना दुकान का सामान जलकर का खाक
महिला झूलसी गंभीर इंदौर रेफर
सेंधवा विधानसभा के ग्राम अछली में किराना दुकान में संचालित करने वाले परिवार के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई आग इतनी भीषण की घर की महिला बुरी तरह झुलाज गई किसान का घर का घरेलू सामान चांदी के आभूषण राशन कपड़ा जलकर खाक हो गया परिवार ने आरोप लगाते हुए प्रशासन द्वारा तत्काल कोई मदद नहीं मिलने पर हमारे पास अब पहने हुऐ कपड़े के आलावा कुछ नहींबचा महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं मिली निजी वाहन से लाया गया बुयरों चीफ बड़वानी से संजय राठौड़