संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना
इंडिया टीवी न्यूज़
NH 48 खेता नाथ धर्म कांटा जापानी जॉन नीमराना में मीठा शरबत जल सेवा की गई है। इस सेवा के तहत, वाहन रोक कर पिलाया पानी तप तपाती धूप में पेदाल चलते हुए लोगों के होंठों पर पानी पीने के बाद मुस्कराहट नज़र आई ।मार्केट व्यापारियों ने तेज गर्मी को देखते हुए।राहत प्रदान करने के लिए मीठा शरबत जल वितरित किया गया विजेंदर सैनी, रविंदर प्रजापति, डूंगाराम चौधरी, वकील प्रमोद यादव, राहुल चौधरी, गौरव सेटी , रामनिवास, रविंदर यादव, हेमंत यादव, पत्रकार जगमाल सिंह प्रजापति,मास्टर ब्रह्मप्रकाश प्रदीप कुमार, राजेश यादव, हरिसिंह चौधरी, नितिन गुप्ता, योगेन्द्र व अन्य लोगों के सहयोग से जल सेवा की गई
संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना
इंडिया टीवी न्यूज़