केशव साहू
मोहल्ले मे हो-हुल्लड करने वाले अनावेदगणोे के विरूद्व पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक धारा के तहत् कार्यवाही।
👉🏿 *अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया* ।
👉🏿 शहर में परिशांति भंग करने असमाजिक तत्वो के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेंगी।
👉🏿 नाम अनावेदक:- 01. साहिल सूर्यवंशी पिता बृजभान सूर्यवंशी उम्र 21 साल निवासी क्लब चौक राजनांदगांव
थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव ।
02. उमेश निषाद पिता प्रकाश निषाद उम्र 21 साल निवासी क्लब चौक राजनांदगांव
थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव ।
03. शरद यादव पिता अशोक यादव उम्र 22 साल सा0 बाजार चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव ।
04. रितेश निषाद पिता धनेश निषाद उम्र 28 साल सा0 वार्ड नं0 34 लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव ।
–00–
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) व पुष्पेंद्र नायक के दिशा निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आसामाजिक तत्वो के विरूद्व लगातार विशेष अभियान संचालित कर अपराधो पर अंकुश लगया जा रहा है।
इसी कडी में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्त में अभियान के तहत् आज दिनांक 23.11.2025 को सूचना के आधार पर क्लब चौक राजनांदगांव के पास हो-हुल्लड करने वाले अनावेदक साहिल सूर्यवंशी, उमेश निषाद, शरद यादव एवं रितेश निषाद के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170,126,135(3) भा0ना0सु0सं0 के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से अनावेदकगणो का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि राकेश पटेल, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम एवं कुश बघेल की सराहनीय भूमिका रही।