सिवनी****केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते जी के लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी जनजाति हत्याकांड का होना कानून के डर का न होने का प्रमाण है।

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते जी के लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी जनजाति हत्याकांड का होना कानून के डर का न होने का प्रमाण है।।

 

 

 

तीन हत्या मंडला में,पुलिस हत्यारो तक पहुची मोहगाव थाना के पातादेई की घटना, नैनपुर-मंडला जिला के मोहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाता देई में तीन वीभत्स और निर्मम हत्या को लेकर पूरा गांव हिल गया दादा दादी और नातिन की इतनी धार धार हत्या से सनसनी फेल गई दादी के शव से गला काट के उसके ही खेत में आम के झाड़ में लटका दिया गया।

 

 

 

 

 मंडला के मोहगांव के ग्राम पाता देई में रात को छत पर ग्राम के नरवाद पिता मान सिंह वरकड़े उम्र 60 वर्ष,उसकी पत्नी 56 वर्ष सुकर्ती और 13 वर्ष की मासूम नातिन महिमा सोई थी जब सुबह छत से कोई नही उतरा तो बहु ने जाकर देखा तो तीन शव बुरी तरह कुचला थे सुकर्ती के शव से सिर गायब था जो घटना स्थल से उसके एक किलो मीटर खेत में लटका मिला यहां पिक नरम दिल बालो को प्रभावित कर सकती है,।।

 

 

 

 

घटना की सूचना ग्राम वालो ने एकत्र होकर 100 डायल को की तब भोपाल से कंट्रोल रूम मंडला और एसपी मंडला श्री यश पाल राजपूत जी को घटना की जानकारी हुई खबर लगते ही डी आई जी बालाघाट अनुराग शर्मा, एसपी मंडला यश पाल राजपूत जी,अतिरिक्त पुलिस कप्तान गजेंद कवर जी,निवास मंडला एस डी ओ पी, मोहगांव, बम्हनी बंजर,टीकरिया,बीजा डांडी थाना प्रभारी और बल,एजेके डी एस पी एफ एस एल टीम मौके पर थी घटना का हर पहलू से निरीक्षण किया गया

 

 

 

गांव में मातम पसरा हुआ था मौके पर जांच के बाद बड़ी मुश्किल से शव को रसे के सहारे तीन शव को उतारा गया दुखद पहलू यह रहा की बिना मां बाप की मासूम महिमा जो दादा दादी के पास रही उसका भी गला काट दिया गया,पुलिस के लिए ये तीन हत्या कांड जरूर गले की फांस बन गया क्यों की कुरई सिवनी हत्या कांड की स्याही अभी सूखी भी नही थी और मंडला में तीन हत्या हो गई कांग्रेस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी वैसे भी सिवनी के हत्या को राजनीतिक तूल बनाए हुए है और धरना प्रदर्शन हो रहे है इस मंडला की हत्या कांड में पूर्व मुख्य मंत्री श्री दिग्वि,

 

 

 

 

 

जय सिंह एक्टिव हो गए उन ने ट्वीट किया की प्रदेश में आदिवासी वर्ग की जान की रक्षा प्रदेश सरकार भी नहीं कर पा रही है घटना अंधी हत्या से जुड़ी है किंतु मंडला पुलिस इस मामले में हत्यारो के गले तक अपना हाथ रख चुकी है कल हो सकता है मंडला पुलिस अधीक्षक यश पाल राजपूत जी इस मामले का खुलासा कर दे घटना स्थल पर डी आई जी अनुराग शर्मा और पुलिस कप्तान यश पाल राजपूत जी ने पत्रकार दीपक शर्मा को बताया की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है बहुत जल्दी हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होंगे,मामला गलत फहमी जादू टोना से जुड़ा भी हो सकता है क्यों की महिला सुकृति को जिस तरह से मारा गया मरने के बाद उसके सर को एक किलो मीटर उसके खेत में आम के झाड़ में लटका दिया गया उस से लगता है की हत्यारो का टारगेट महिला ही थी दादा और नातिन निर्दोष मारे गए,बाजू वाले गांव में शादी थी तो लाउड स्पीकर बज रहे थे तो नीचे कमरे में सोई बहु और बाजू वाले ही घटना से अंजान रहे चुकी घटना जांच में है इसके लिए कुछ शब्द का न लिख जाना ही ठीक है

 

 

 

 

नही तो वो जांच को प्रभावित कर सकते है किंतु एक बात जो निकल के आ रही है वो दावे से ये है की हत्या आस पास और घर के घर में ही घूम रही है पुलिस ने पार्टी रवाना की है कुछ लोगो को उठाया भी है जिस से खुद आला अधिकारियों ने बात की है घटना के एक माह पहले दादा दादी के खेत में आग लग गई थी जिस पर भी शंका की सुई आपसी परिजन पर हुई थी जिस की शिकायत मोहगांव थाने में हुई थी किंतु कोई कार्य वाही नही हुई मरने वाली महिला को भाव आते थे उस दौरान कुछ नाम उस ने ली विश्व सनीय सूत्र बताते है ग्राम में पंचायत भी लगी क्या निराकरण हुआ वो तो नही पता पर मन मुटाव यही से चालू हुआ और इतनी दर्द नाक हत्या जिस की कल्पना भी नही की जा सकती वो हो गई,,मौके पे निवास और बिछिया विधायक श्री डॉक्टर अशोक मसकोले, श्री नारायण पट्टा और डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम भी मौजूद थे दोनो विधायक भी घटना के बाद से मुखर है

 

 

 

 

और प्रदेश सरकार को आदिवासी हित में नकाम रहने का आरोप लगाया और अंतिम संस्कार के पहले आरोपी जन को गिरफ्तार करने की मांग डी आई जी अनुराग शर्मा एसपी यश पाल राजपूत जी से की शव का पोस्ट मार्टम पुलिस करा रही है उसके बाद शव को परिजन को देगी बहरहाल कल पुलिस कप्तान घटना का खुलासा कर सकते हे सार की बात में हत्यारे घर के आस पास के ही हो सकते है कुछ ही घंटो में मंडला पुलिस की जांच से लग रहा है वो कल खुलासा कर देगी घटना की जानकारी मंत्री कुलस्ते जी को पत्रकार दीपक शर्मा ने दी है मंत्री पुत्र गोल्डी वेद प्रकाश भी घटना स्थल पर थे

Leave a Comment