खबर पवई से
संवाददाता, इंडियन टीवी न्यूज़, सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट
मोबाइल नंबर 9340 585712
तीन जोड़ों का हुआ निकाय,
,, मां कंकाली माता आशीर्वाद लेते हुए एक दूसरे ने थामा दामन ,,
एंकर
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह निकाय सम्मेलन का आयोजन जनपद पंचायत पवई के द्वारा आयोजन ग्राम पंचायत ग्राम बनौली के मां कंकाली माता मंदिर परिसर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विधायक प्रहलाद लोधी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मीना राजे पुष्पराज सिंह रही यह आयोजन जनपद अध्यक्ष पवई श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया वही इस पुनीत अवसर में पूर्व खनिज मंत्री एवं वर्तमान विधायक पन्ना कुंवर बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी शिरकत की एवं उपस्थित परिणय सूत्र में बंधे वर वधुओं जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सुख जीवन की कामना की एवं आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 189 नव युगल दंपतियों वर वधुओं ने गले में माला डालकर एक दूसरे का हाथ थाम कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया तथा एक दूसरे के साथ पवित्र सात फेरे लेकर जीवन भर के लिए विवाह बंधन में बंधे वही मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में 189 जोड़ों का विवाह विधायक प्रहलाद लोधी,जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय सीईओ, एवं परियोजना अधिकारी संजय सिंह ,जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे पुष्पराज सिंह पुष्पराज सिंह, जिला जनपद उपाध्यक्ष संतोष यादव, एवं जनपद अध्यक्ष पवई मोहिनी आनंद मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय सीईओ ने पंडितों द्वारा वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चारण आतिशबाजी गाजे बाजे के बीच विवाह संपन्न करवाया वहीं कार्यक्रम के दौरान विधायक,जिला जनपद अध्यक्ष एवं पवई जनपद अध्यक्ष ने बुंदेलखंड में प्रचलित व्योहार गठिया के रूप में वर वधुओं को 101 रुपए भेंट दिए गये एवं इस अवसर पर 49 हजार रुपए की अकाउंट पेय चेक कन्याओं को उपहार के रूप में प्रदान की गई कार्यक्रम में 189 जोड़ें पंजीकृत होना बताया गया उक्त वैवाहिक कार्यक्रम वैदिक रीति रिवाज के साथ एक दूजे के संग विवाह बंधन में बंधे जिसमें साक्षी जनप्रतिनिधि गण प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीण बने वही कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रहलाद लोधी ने अपने संबोधित में कहा प्रदेश सरकार एवं हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी के द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक के लिए चलाई जा रही योजना के कारण आज मध्य प्रदेश में बेटी बोझ नहीं बल्कि वास्तव में लक्ष्मी है उन्होंने कहा हमारे प्रदेश के मुखिया सम्माननीय डॉक्टर मोहन सिंह यादव जी प्रदेश के सभी बहनों का हर प्रकार से ध्यान रखते हैं वहीं इसी दौरान जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे पुष्पराज सिंह ने कहा पहले जब किसी माता-पिता को अपनी बेटी की शादी करनी होती थी तो आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता को दूसरे से ऋण लेना होता था और ऋण लेकर वह अपनी बेटी की शादी करते थे लेकिन अब हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बेटियों के विवाह के लिए शुरू की गई इस कन्या विवाह योजना से प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता की बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है उन्होंने कहा जब महिला गर्भवती होती है तो हमारे मुख्यमंत्री जी आंगनबाड़ी के माध्यम से अपनी बहनों का ध्यान रखते हैं जिला जनपद अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज के लिए वरदान साबित हो रही है वहीं इसी दौरान जनपद अध्यक्ष पवई श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा ने कहा गरीब परिवारों से जुड़ी बेटियों की शादी को लेकर उनके माता-पिता को काफी चिंता रहती थी लेकिन इस योजना में ऐसे कई गरीब परिवारों की इस परेशानी को दूर कर उनके चेहरे पर खुशियों के साथ मुस्कान ला दी है और गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ अब आसानी से पीले हो रहे हैं एवं उनके हाथों में मेहंदी लग रही है विधायक, जिला जनपद अध्यक्ष ,जनपद पंचायत पवई द्वारा नई जोड़ियां को आशीर्वाद देते हुए सरकार की इस योजना की सराहना की वही इस कन्या विवाह आयोजन में मुस्लिम समाज के तीन जोड़े का निकाय हुआ,
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, मंडल अध्यक्ष मोहंद्रा अरुण चौरसिया,उप यंत्री, तथा शाहनगर एवं पवई ब्लॉक सदस्य, वेद नारायण अवस्थी पी सी ओ, एवं जनपद पंचायत समस्त स्टाफ के साथ सचिव रोजगार सहायकों की मौजूदगी रही
वाइट,, प्रहलाद लोधी विधायक पवई
वाइट,, संघ प्रिय जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ पन्ना
संवाददाता, इंडियन टीवी न्यूज़, सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट