
साबरकांठा जिला के प्रांतिज तालुका मे उमा वात्सल्य धाम आमोद्रा तहत प्रांतिज तालुका निवृत कमॅचारी मंडल वार्षिक अधिवेशन और जनरल सभा का आयोजन किया गया था ईस अधिवेशन में साबरकांठा अरावली लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री मति, शोभनाबेन महेन्द्र सिंह बारैया हाजर रहे थे. प्रांतिज तालुका निवृत कमॅचारी मंडल तहत ईस प्रसंग में शामिल पूर्व धारा सभ्य माननीय महोदय श्री ,महेन्द्र सिंह बारैया, गुजरात राज्य निवृत कमॅचारी स, महामंडल के उप प्रमुख माननीय महोदय श्री चतुरसिंह चौहाण (बापु) और मंत्री श्री माननीय महोदय चंदुलाल भाई गोरधनभाई पटेल सह निवृत कमॅचारी मंडल के प्रमुख और मंत्री, महामंत्री और उपप्रमुख सब साथी और कारोबारी सभ्य श्रीओ हाजर रहे थे