Follow Us

वाहन पार्किंग के लिए अभी तक नहीं बनी व्यवस्था सड़क हादसों का बड़ा खतरा आए दिन हो रहे सड़क एक्सीडेंट से अवाम परेशान जिम्मेदार बने बेखबर

रायसेन। शहर की मुख्य सड़कों पर बने कमर्शियल भवन शॉपिंग कांप्लेक्स और बाजारों में मुख्य सड़कों के किनारे एक भी सही ज्यादा वाहन पार्किंग नहीं है। जिससे दिन भर सड़क जाम के हालात बने रहते हैं ।सडकों के किनारे स्थित अतिक्रमण मुक्त करने और सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग दोनों तरफ यातायात का दबाव कम करने आदि मुद्दों पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन परिवहन विभाग नगरपालिका परिषद सहित जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है।वास्तव में इन अधिकारियों द्वारा अभी तक उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। मौजूदा समूह के हालात दिए हैं कि अभी तक बातों पर वाहन पार्किंग नहीं बनाए गए ।जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ रहा है। शहर वासियों को चौड़ी बन चुकीं सड़कों के बन जाने के बाद भी मुसीबतों से निजात नहीं मिला है ।लापरवाही का आलम यह है कि बाजारों और सड़क किनारे खड़े दोपहिया चार पहिया तीन पहिया वाहनों की वजह से वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
नाले का निर्माण हो तो खड़े हो सकेंगे लोडिंग वाहन….
शहर में जिओ कंपनी के शॉपिंग मॉल के सामने सड़क ठेकेदार द्वारा नाले का अभी तक निर्माण नहीं कराया गया है जिससे व्यापारियों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वर्तमान में एक तरफ छोटे-बड़े कई लाभ लोडिंग वाहन फुटपाथ के किनारे खड़े रहते हैं जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं अगर कबड्डी नाले का जल्द निर्माण हो जाए तो इन वाहनों को नाले के ऊपर कतार में खड़ा किया खड़ा करवाया जा सकता है यह समस्या महीनों से जस की तस बनी हुई है शहर की ट्रैफिक पुलिस परिवहन विभाग से लेकर सड़क के ठेकेदार पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। सागर चौराहे से लेकर पाटन देवता दोनों तरफ दो पहिया चार पहिया वाहनों प्रपात किनारे खड़े रहते हैं। मुख्य पोस्ट ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर बड़े-बड़े लोडिंग वाहन खड़े रहते हैं जिससे लोगों को और वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है नागरिकों का कहना है कि बेतरतीब यातायात व्यवस्था को ठीक करने की बेहद जरूरत है। इन वाहनों की वजह से एसबीआई रायसेन सागर रोड केनरा बैंक के सामने पाटन देव पर हर पल जाम के हालात बने रहते हैं|
इनका कहना है…
जल्द ही पार्किंग पॉइंट स्थलों का चैन कराया जाएगा खाली पड़ी जगह पर भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसमें नगर पालिका जिला प्रशासन और परिवहन विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा|

रिपोर्ट:-उपेंद्र कुमार गौतम

Leave a Comment