Follow Us

चोरी नकबजनी व लूट का वांछित गिरफ्तार

नीमकाथाना. अभय कॉलोनी में वकील के घर पर हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने चोरी, नकबजनी व लूट का वांछित आरोपी बावरिया गैंग का मुख्य सरगना शंकर उर्फ कजोड़ बावरिया को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गैंग के राजेन्द्र उर्फ सुभाष उर्फ कंच्या समेत तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने अभय कॉलोनी निवासी जगदीश प्रसाद के मकान में 27 नवंबर को चोरी की थी। बावरिया गैंग के सदस्य सीकर, नीमकाथाना, पाटन, अजीतगढ़, श्रीमाधोपुर, रींगस व आस पास के जिलों में चोरी व नकबजनी की वारदात करने के लिए कुख्यात हैं। बदमाश दिन में रैकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे। ये बदमाश वारदात के समय अपने साथ महंगी गाड़ियां रखते हैं।

एक ही रात में लगातार तीन-चार चोरी व नकबजनी की वारदात करते हैं। वारदात करते समय ये बदमाश अपने साथ कार में रॉड, चाबी, पाना, पेचकस, गुलेल, आरी आदि रखते हैं। उनके एक-दो साथी घटना स्थल के बाहर निगरानी करते हैं तथा दो व्यक्ति अन्दर घुसकर कीमती सामान चोरी करते है।इसके बाद नकदी को आपस में मौके पर ही बंटवारा कर लेते हैं तथा जेवरात को बेचने के लिए अपने ठिकानो पर छिपाकर रखते हैं।

इन्डियन टी वी न्यूज रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

Leave a Comment